CK NEWS/CHHOTIKASHI-BIKANER राजस्थान में इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा 'करियर प्रोस्पेक्ट्स इन एरोस्पेस' विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जर्मन एयरोस्पेस सेंटर की वैज्ञानिक डॉ वीनू कामरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एरोस्पेस के क्षेत्र में अवसरों व चुनोतियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने जर्मन एरोस्पेस सेंटर में अपने कार्यक्षेत्र, अनुभव व इस क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ वीनू कामरा ने प्रभावी सम्प्रेषण, तनाव प्रबंधन, तकनीकी ज्ञान व क्रिएटिविटी का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को सजग व सरल रहने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों को अनेक प्रकार के प्रेरणास्पद वीडियो व प्रसंगों के माध्यम से प्रेरित किया गया। कॉलेज रजिस्ट्रार डॉ मनोज कुड़ी ने विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में हो रहे शोधों की जानकारी दी और कहा कि छात्र-छात्राएं वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ें। कार्यशाला में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। उल्लेखनीय है कि डॉ वीनू कामरा ईसीबी महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रही रही है और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक ईसीबी से की है। डा वीनू ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए सभी गुरु जनों का मार्ग दर्शन के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रद्धा परमार ने व स्वागत भाषण डॉ इंदु भूरिया ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया। कॉलेज रजिस्ट्रार डॉ मनोज कुड़ी ने डॉ वीनू कामरा का अभिनन्दन कर सम्मानित किया। डॉ संदीप रांकावत, चेनाराम सहित अनेक उपस्थित थे।
जर्मन एयरोस्पेस सेंटर की वैज्ञानिक डॉ. वीनू ने की 'करियर प्रोस्पेक्ट्स इन एरोस्पेस' विषयक कार्यशाला में अवसरों-चुनौतियों की चर्चा