सीके न्यूज। छोटीकाशी। श्रीगंगानगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीगंगानगर ने गुरुवार को पीलीबंगा थाने की सहायक उप निरीक्षक को एक प्रकरण में एफआर लगाने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ब्यूरो एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में उप अधीक्षक पुलिस वेदप्रकाश लखोटिया एवं ब्यूरो स्टाफ के सहयोग से की गयी। उप अधीक्षक पुलिस भूपेंद्र कुमार सोनी के अनुसार परिवादी का नाम गोपनीय रखा गया है। परिवादी व सह परिवादी के विरुद्ध पुलिस थाना पीलीबंगा में दर्ज मुकदमा संख्या 340/21 में जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक श्रीमती इंद्रा द्वारा प्रकरण में एफआर लगाने की एवज में परिवादी व सह परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गयी। जिस पर परिवादी ने प्रार्थना पत्र पर ब्यूरो को 29 सितम्बर को ही रिश्वत मांग सत्यापन करवाने पर आरोपिया एएसआई इंद्रा द्वारा रिश्वत की मांग की गयी। जिसे आज परिवादी से अपने कार्यालय कक्ष में रिश्वत राशि 10 हजार रुपए प्राप्त करने पर ट्रेप कार्रवाई की गयी। पूछताछ एवं मौका पर कार्यवाही जारी है। ट्रेप पार्टी में उप अधीक्षक पुलिस भूपेंद्र कुमार सोनी मय ब्यूरो स्टाफ विजेंद्र कुमार सीला पुलिस निरीक्षक, हंसराज शर्मा एएसआई, संजीव कुमार कांस्टेबल, भवानीसिंह कांस्टेबल, आशीष कुमार कांस्टेबल, पूर्ण सिंह कांस्टेबल, प्रदीप कुमार, श्रीमती सुनीता म.कानि: एवं श्रीमती गुरजीत कौर म. कानि. शामिल थे। जानकारी के अनुसार आरोपी श्रीमती इंद्रा पुत्री रामरख जाति जाट उम्र 50 वर्षीया निवासी गांव रतनपुरा तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ़ हाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ में है।
दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा पुलिस थाने की एएसआई गिरफ्तार