CK NEWS/BIKANER सीनियर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट में आज फाइनल मैच करणी सिंह स्टेडियम में खेला गया. उदय क्लब बीकानेर व नवल क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें उदय क्लब ने नवल क्लब को 2-0 से हराकर सीनियर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया. उदय क्लब के सीनियर खिलाड़ी ने उदय क्लब के खिलाड़ियों को बधाई दी जिसमे कोच गोकुल जोशी, शंकर बोहरा, किसन, अमित, श्याम, सदन, पवन, बालमुकुंद, गजेंद्र, पंकज लाली खिलाड़ियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की.
सीनियर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट में उदय क्लब ने जीता, खिलाड़ियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की