सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने शुक्रवार को कहा कि प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान हैं। इस अभियान से जुड़े प्रत्येक अधिकारी.कर्मचारी सरकार की अपेक्षा के अनुसार पूरी निष्ठा से काम करें, जिससे अधिक से अधिकउ लोगों को इनका लाभ मिल सके। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सभागार में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले इन अभियानों से संबंधित समूची तैयारियां समय रहते कर ली जाएं। कलक्टर इन अभियानों का नेतृत्व करें और सुनिश्चित करें कि सभी शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हों। इन शिविरों का व्यापक प्रचार.प्रसार किया जाए। प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी आमजन को हो। इन शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें और आमजन को एक ही स्थान पर अधिकतम सुविधाएं प्रदान करें। आर्य ने कहा कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी इन शिविरों का निरीक्षण करें। प्रत्येक जिले से निर्धारित फॉर्मेट से सूचनाएं प्रतिदिन अपडेट की जाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पूर्ण पारदर्शिता के साथ राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ मिले, इसके मद्देनजर प्रत्येक कार्मिक को 'टीम भावना' के साथ कार्य करने की जरूरत है। आर्य ने कहा कि जिलों में पुलिस और प्रशासन के मध्य बेहतर समन्वय हो तथा जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक प्रत्येक स्थिति पर नजर रखें। स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों तथा भू.प्रबंध आयुक्त महेन्द्र पारख ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 19 विभागों के दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर की पालना सुनिश्चित की जाए। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने ग्यारह प्रमुख फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। बीकानेर के जिला कलक्टर नमित मेहता, हनुमानगढ़ के जिला कलक्टर नथमल डिडेल, श्रीगंगानगर के जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, चूरू के जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने जिलों की प्रमुख समस्याओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में बात रखी।
पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार द्वारा संभाग की कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी दी गई। वहीं बीकानेर की पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, हनुमानगढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन तथा चूरू के पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने जिलों की स्थिति की जानकारी दी। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने विद्युत व्यवस्था ंसबंधी प्रस्तुतीकरण दिया। आयोजन विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बैठक के उद्देश्यों एवं आवश्यकता के बारे में बताया। बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा, पंचायती राज शासन सचिव मंजू राजपाल, ग्रामीण विकास सचिव डॉ के के.पाठक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन, कृषि आयुक्त डॉ ओमप्रकाश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा, निदेशक (लोक सेवाएं) हरजी लाल अटल] जलदाय विभाग की संयुक्त सचिव पुष्पा सत्यानी सहित संभाग के चारों जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।