बीकानेर के युवा गायक विशाल राव का सॉन्ग Boom Boom हुआ यूट्यूब पर रिलीज !, निर्माता हैं महेश सिंह पुरोहित




CK NEWS/Chhotikashi : राजस्थान में बीकानेर के युवा गायक विशाल राव का सोंग बूम बूम Boom Boom यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। नाना प्रोडक्शन के फाउंडर विकास राव और डिंपल राव ने बताया कि सोंग को नाना प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। आज के ट्रेंड को देखते हुए सोंग को बनाया गया है। गायक बीकानेर के विशाल राव है और इसमें संगीत और रैप 'रॉजीन' ने दिया है और इसका निर्देशन और लेखन कैमी राजपूत ने किया है और इसका फि ल्मांकन आदिल खान ने किया है। सोंग के निर्माता महेश सिंह पुरोहित के अनुसार ऐसी कला को बाहर आना बहुत जरूरी है शायद ऐसा टैलेंट आज की युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बने और इनसे और भी लोग प्रेरित हो और अपना टैलेंट बाहर लायें। नाना प्रोडक्शन के बूम बूम प्रोजेक्ट के साथ काम करना एक अलग ही अनुभव रहा।