देवीसिंह भाटी द्वारा संकलित पुस्तक 'हर बीमारी का इलाज घर, रसोई में' के तीसरे एडिशन का लोकार्पण 28 को




बीकानेर, 22 अक्टूबर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी द्वारा संकलित देशी दवाओं से असाध्य रोगाों के इलाज हेतू तीसरा संस्करण 'हर बीमारी का इलाज घर, रसोई में' को संकलित किया गया है। भाटी द्वारा छोटी बीमारी जुकाम खांसी, सिरदर्द एक ही दिन में ठीक करने से लेकर दिल की बीमारी, कैंसर, लीवर, गुर्दा, चर्म रोग, संतान व प्रय: सभी बीमारियों का इलाज देशी नुस्खे जो कि घर, रसोई की रसायनशाला व सस्ती, सुलभ जड़ी-बूटी से किया जा सकता है। शून्य खर्च पर आधारित अर्थव्यवस्था परम्परा के वापिस स्थापिन करने हेतू यह छोटा प्रयास होगा जिसमें ऐलोपैथी चिकित्सालयों की भीड़ व खर्चीली व्यवस्था को थोड़ा कम करने में सफलता मिलेगी। असाध्य व ला-ईलाज रोगों के इलाज के लिए सदियों पूर्व पूर्वजों द्वारा अजमाये गए नुस्खे चौपड़ी, पॉकेटबुक (जो कि जेब में रह सके) 'हर बीमारी का इलाज घर, रसोई में' के रुप में आमजन के हितार्थ भाटी ने संकलित की है। इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम 28 अक्टूबर को पुण्यानंदजी आश्रम, शहर नत्थानियान गोचर के सामने, मुरलीधर व्यास नगर में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत व विशिष्ट अतिथि जोगेंद्र सिंह चौहान बाड़मेर हों। डॉ. वी.के.शर्मा, रामकिशन आचार्य, देवकिशन चांडक उपस्थित रहेंगे। भाटी द्वारा कई सालों से प्रायोगिक तौर कई लोगों को देकर उनकी बीमारी समाप्त कर चुके हैं। भाटी ने वर्षों की कड़ी मेहनत के पश्चात् आमजन के हितार्थ प्रकृति द्वारा प्रदत्त वस्तुओं द्वारा सदियों से चले आ रहे देशी इलाज जिनका मूल्य नहीं के बराबर व प्रत्येक घर, रसोई में उपलब्ध है। उनको पुस्तक के रुप में समेट कर इस खर्चीले युग में आमजन के लिए प्रस्तुत की है। इन नुस्खों का रोगी के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं होता है। विमोचन समारोह के दौरान घरेलू नुस्खों द्वारा बीमारियों से निजात दिलवाने हेतू चर्चा भी की जाएगी।