बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राज्य सरकार से मिले निर्देशानुसार शिक्षा विभाग ने पहले जारी आदेशों में संशोधन करते हुए विद्यालयों में मध्यावधि अवकाश 29 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक घोषित किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा जारी आदेशानुसार पंचांग में निर्दिष्ट अवकाशों के अतिरिक्त संस्था प्रधान सत्र में दो दिवसों का अवकाश घोषित कर सकते हैं। (संस्था प्रधान मार्गदर्शिका के अनुसार एक मध्यावधि अवकाश से पहले एवं दूसरा मध्यावधि अवकाश के बाद किया जाए) आदेशानुसार अवकाश हेतू दिवसों का चयन करते समय यह ध्यान रखा जाए कि महत्वपूर्ण विद्यालयी कार्यक्रम अप्रभावित रहें। साथ ही शैक्षिक सम्मेलन कोरोना की गाईडलाइन के अंतर्गत जिला प्रशासन की अनुमति पश्चात् जारी होने वाले शिविरा पंचांग के अनुसार किए जा सकेंगे।
राज्य सरकार के निर्देश पर अब दीपावली पर मध्यावधि अवकाश 29 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक