धीरज श्रीवास्तव व आईएएस रुक्मणी रियार प्रवासी मारवाड़ी प्रवासी उद्योगपतियों के साथ कोलकाता में राऊंड टेबल मीटिंग करेंगे 30 को






जयपुर, 27 अक्टूबर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान सरकार से जुड़े दो उच्चाधिकारी दो दिवसीय प्रवास पर कोलकाता प्रवास पर रहेंगे। औद्योगिक एवं समृद्ध राजस्थान की संभावना को पंख लगाने के उद्देश्य से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रवासी राजस्थानी समाज को राजस्थान की समृद्धि में भागीदारी निभाने के लिए, राजस्थान में ओद्योगिक इन्वेस्टमेंट के लिए जोडऩे की पहल के तहत राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त निदेशक ब्यूरो ऑफ  इनवेस्टमेंट प्रमोशन की अतिरिक्त निदेशक रुक्मणी रियार [आई ए एस] अपने दो दिन के कोलकाता प्रवास पर आ रहे है। यह जानकारी देते हुए राजस्थान पर्यटन विकास निगम कोलकाता के प्रभारी अधिकारी हिंगलाज दान रतनू ने बताया कि श्रीवास्तव एवं रुक्मणी रियार होटल ऑबेरॉय ग्रांड में प्रवासी मारवाड़ी उद्योगपति एवं व्यवसायीयों से 30 अक्टूबर को रांऊंड टेबल मीटिंग करेंगे तथा राजस्थान की समृद्धि में भागीदारी हेतु राजस्थान सरकार की तरफ  से कई योजनाओं की जानकारी देंगें तथा राजस्थान में ओद्योगिक इन्वेस्टमेंट हेतु प्रवासी मारवाङी उद्योगपतियों को राजस्थान में उद्योग हेतु आमंत्रित करेंगे।