खाजुवाला महापड़ाव के लिए चक ढाणियों व गांवों में प्रचार के लिए जुटे किसान, 6 अक्टूबर को प्रदर्शन : डॉ. विश्वनाथ



सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। आईजीएनपी संघर्ष समिति के आह्वान पर खाजूवाला विधानसभा मुख्यालय की धान मण्डी में 6 अक्टूबर को आयोजित महापड़ाव के लिए सोमवार को किसानों ने गांव गांव चक ढाणियों में जाकर किसानों को खाजुवाला महापड़ाव में चलने का आह्वान किया। पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने छतरगढ व पुगल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कहा कि आईजीएनपी संघर्ष समिति ने घड़साना मं प्रदर्शन के बाद निर्णय लिया है कि 6 अक्टूबर को खाजूवाला में उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन व घेराव किया जायेगा। जिसमें खाजूवाला विधानसभा से सैकड़ों किसान रावला, घड़साना, खाजूवाला, पूगल, छतरगढ से शामिल होंगे। नहरों मे सिंचाई पानी चार में से दो ग्रुप पानी चलाने की मांग जायेगी। इस प्रदर्शन में हजारों किसान, मजदूर, व्यापारी शामिल होगे। मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार हठधर्मिता के तहत किसानों के साथ धोखा कर रही है। सरकार वार्ता के लिए बुलाती है लेकिन दो दिन‌ हो गये वार्ता में कोई हल नहीं निकला। किसान नहरों मे चार में से दो ग्रुप चलाने की बात कर रहे हैं वह नहीं मान‌ रही है। पुगल बैठक में मण्डल अध्यक्ष काशीराम जाखड़, नरेंद्र सारण, जसुदान चारण, मगसिंह रामडा, डुगरसेन,‌ प्रकाश ज्याणी, राजाराम सहु, तुलछाराम मेघवाल, राकेश सारण सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।