CK NEWS CHHOTIKASHI तिरुपति। यहां के विश्वविख्यात श्री सिद्धेश्वर तीर्थ-ब्रम्हर्षि आश्रम में नवरात्रि पर्व पर नौ दिवसीय 'श्री नवरात्रि महा महोत्सव-2021' आयोजन का समापन शुक्रवार को विसर्जन के साथ होगा। इससे पहले गुरुवार को महाचंडी यज्ञ में आश्रम के आचार्य पंडित श्रीनिवास श्रीमाली के आचार्यत्व आहुतियां दी गई। ब्रम्हर्षि गुरुवानंदजी स्वामी के आशीर्वाद से हो रहे इस अति दिव्य भक्तिमय कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअली जूम ऑनलाइन से भी बड़ी संख्या में गुरु भक्त जुड़कर लाभांवित हुए। आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सांखला ने बताया कि नौ दिवसीय आयोजन के लाभार्थी बेंगलुरु के राजकुमार सिपानी परिवार वाले रहे। इस दौरान प्रतिदिन सुबह से देर रात्रि तक विविध कार्यक्रमों का संचालन हुआ। उन्होंने बताया कि नौ हवन कुंड में 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाए विच्चे' के मंत्रोच्चार के साथ 11 विप्र पंडितों द्वारा हवन यज्ञ में विधिवत आहुतियां कराई गई। सांखला ने बताया कि सप्तमी पर जहां दिव्य नेत्र दृष्टि, अष्टमी पर सजोडे सुहाग-सुहागन पूजा व नवमी पर कन्या पूजन भी हुआ। जिसमें आश्रम के अनेक गुरु भक्तों ने शिरकत कर लाभ लिया। आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सांखला ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव के तहत अलग-अलग सत्रों में प्रतिदिन सुबह योग मेडिटेशन की निशुल्क क्लास ऋषिकेश से योगा टीचर सिद्धार्थ द्वारा ऑनलाइन ली गई। टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत हैदराबाद की सोनिया रेलिया ने तथा उज्जैन से इस्कॉन टेंपल से ऑनलाइन सेशन हुआ। साथ ही भक्ति जागरण की चेयरपर्सन 'प्रिया द केटलिस्ट' प्रिया सांखला द्वारा दुर्गा शक्ति मेडिटेशन कराया गया। पुणे से मनीषा पाठक ने पॉजिटिव पेरेंटिंग, मेडिकल एस्ट्रोलॉजी, प्राणायाम तथास्तु सेशन लिया गया। दिन भर के कार्यक्रम के बाद पूर्व में हुई राम कथा का टेलीकास्ट भी ऑनलाइन यू-ट्यूब के माध्यम से हुआ। इसके बाद गुरुदेव की प्रार्थना वह महाआरती से कार्यक्रम संपन्न हुआ। सांखला ने बताया कि आश्रम की युवा कमेटी द्वारा नवरात्रि पर्व का आयोजन संपादित किया जाता है। इस आयोजन में श दाधीच व मीनाक्षी सिखा ने बतौर स्पीकर-कोऑर्डिनेटर कार्य करते हुए इसे सफ़लता से संचालित किया। रमेश सांखला के मुताबिक आयोजन में कैनेडा से आए आश्रम के इंटरनेशनल अध्यक्ष संपत पोद्दार, गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन घनश्याम मोदी-मुंबई, यूएस से प्रभा भंडारी, अहमदाबाद से उगमराज हुंडिया, बेंगलूरु से सुनील आहूजा, प्रखर गुलेच्छा, कैलाश अग्रवाल, अतुल सुरेखा, चंडीगढ से भूपेंद्र जैन, कालाहस्ती से कृष्णकांत कनोडिया, चंद्र कोठारी, चेन्नई से शांतिलाल मेहता, राजेश चौरड़िया, महेंद्र दफ्तरी, चित्रदुर्गा से दिलीप नाहर भी सहित अनेक गुरु भक्तों ने भागीदारी निभाई।
ब्रम्हर्षि आश्रम तिरुपति में महाचंडी महायज्ञ के साथ श्रीनवरात्रि महामहोत्सव संपन्न, जूम ऑनलाइन पर जुड़े देश और दुनिया के अनेक गुरुभक्त