भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के बीकानेर प्रवास के दूसरे दिन भी हुआ भव्य स्वागत, स्वागत और मुलाकात के पश्चात सरदारशहर की ओर हुए रवाना




CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। दो दिवसीय संक्षिप्त बीकानेर दौरे पर पर आए राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनिया का बुधवार को प्रवास के दूसरे दिन भी प्रातः काल भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया । बुधवार प्रातः काल देशनोक करणी माता मंदिर में दर्शन करने के पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनिया का ब्रह्माकुमारी सर्किल स्थित शुभम गार्डन में भाजपा रानी बाजार मंडल और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने क्रमवार बड़ी पुष्प माला, स्मृति चिन्ह, शॉल और साफा इत्यादि से प्रदेश अध्यक्ष पूनिया का भावभीना स्वागत किया । भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में शुभम गार्डन परिवार की ओर से प्रदेश अध्यक्ष पूनिया का शॉल ओढाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । स्वागत करने वालों में डॉ. आचार्य के साथ अनिल आचार्य, पार्षद किशोर आचार्य, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, वरुण आचार्य उपस्थित रहे. भाजपा रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग और जिला मंत्री अरुण जैन के नेतृत्व में रानी बाजार मंडल कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पूनिया का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, जिला मंत्री अरुण जैन, प्रोमिला गौतम और मंडल पदाधिकारी मूलचंद नायक, पुखराज स्वामी, पूर्वा चांडक, विजय कुमार शर्मा, प्रीति चांडक,सुरेश भसीन, कुणाल लीखा, मनोज सिंघला, शशि नैयर, प्रमोद खत्री, ज्योति विजयवर्गीय, बाबूलाल उपाध्याय, घनश्याम शर्मा, अर्चना सक्सेना, मंडल प्रभारी डॉ. सुषमा बिस्सा उपस्थित रहे। भाजपा जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा ने भी मंडल कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. पूनिया का स्वागत किया। स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं में मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, मुकेश ओझा, अजय खत्री, जेठमल नाहटा, विनोद करोल, दिनेश महात्मा, चंद्रप्रकाश गहलोत और गंगाशहर मंडल महामंत्री शिखरचंद डागा,कमल गहलोत, रघुवीर प्रजापत, शिव बच्छ, जतिन सहल इत्यादि कार्यकर्ता भी शामिल रहे। वरदान हॉस्पिटल के डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने भी डॉ. पूनिया का स्वागत करते हुए मिशन फ्रीडम अभियान की जानकारी दी. स्वागत सत्कार से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनिया ने इसे भारतीय जनता पार्टी परिवार के कार्यकर्ताओं का अपार स्नेह और प्रेम का परिचायक बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा एक कैडर आधारित पार्टी है तथा अनुशासित और संगठित कार्यकर्ता इस पार्टी की मुख्य  विशेषता है । पूनिया ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत और आपसी समन्वय से आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनेगी। रानी बाजार मंडल द्वारा शुभम गार्डन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री काशीराम गोदारा, जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, ताराचंद सारस्वत, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, अरुण जैन, मनीष आचार्य, प्रोमिला गौतम, अविनाश जोशी, डॉ. सुषमा बिस्सा, निर्मला खत्री, पार्षद संजय गुप्ता, पुनीत शर्मा, हिमांशु शर्मा, कुणाल कोचर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्वागत कार्यक्रम और मुलाकातों के पश्चात डॉ. पूनिया आगे के कार्यक्रमों हेतु सड़क मार्ग से सरदारशहर की ओर रवाना हुए ।