युवा नेता अमन पारीक द्वारा सेवा आश्रम में छोटे बच्चों के साथ केक काटकर और फल बांटकर मनाया मंत्री कल्ला का जन्मदिन






CK NEWS/CHHOTIKASHI-BIKANER राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला के जन्मदिन पर आज बीकानेर में युवा नेता अमन पारीक और समस्त साथियों के द्वारा सेवा आश्रम में छोटे बच्चों के साथ केक काटकर और फल बांटकर मनाया गया। इस कार्यक्रम में एएसआई बनवारी लाल ,सुरेश, मुकेश, हेमन्त, अनिल, गणेश, भरत, उज्जवल,आदि मौजूद थे।