इन्वेस्ट राजस्थान : धीरज श्रीवास्तव और रुक्मिणी रियार ने कोलकाता में पोटेंशियल इंवेस्टर्स के साथ वन टू वन किया इंटरेक्शन









सीके न्यूज/छोटीकाशी। कोलकाता। अगले वर्ष जनवरी में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले देश के विभिन्न हिस्सों में रोड शो किए जा रहे हैं। यह जानकारी राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव व बीआईपी की अतिरिक्त कमिश्नर रुक्मिणी रियार ने कोलकाता के होटल ग्रैंड ओबराय में पोटेंशियल इंवेस्टर्स के साथ वन टू वन इंटरेक्शन के बाद दी गयी। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के कोलकाता प्रभारी हिंगलाजदान रतनू के अनुसार बैठक के दौरान प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों और राजस्थान में निवेश की इच्छुक कंपनियों ने राज्य में निवेश की जताई इच्छा। वन टू वन इंटरेक्शन के दौरान कंपनियों अपने अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की नई संभावनाओं को साकार करने से संबंधित अपने विचार रखे। श्रीवास्तव ने बताया कि अगले वर्ष जनवरी में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले देश के विभिन्न हिस्सों में ये रोड शो किए जा रहे हैं जिसकी इस कड़ी में कोलकाता में रोड शो का आयोजन किया गया है। इस रोड शो के दौरान कोलकाता में इच्छुक निवेशकों के साथ हुई बैठक के दौरान उन्होंने खनन, केमिकल, रोबोटिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स, कंस्ट्रक्शन, रियल स्टेट, टूरिज्म, ऑटोमेटिक, रिन्यूएबल एनर्जी, पैट्रोलियम, नेचुरल गैस, व्हीकल इंडस्ट्री, इलेक्ट्रिक व्हीकल, टैक्सटाइल, प्लास्टिक, लॉजिस्टिक, सीमेंट, ट्रांसपोर्टेशन, बायोटेक, इत्यादि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों ने राजस्थान में इन्वेस्टमेंट की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार राजस्थान में निवेशकों को हर संभव सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है ताकि राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयां छू सके।