दंडीस्वामी सर्वेस्वरा नंद सरस्वती जी महाभाग व श्रीधर जी महाराज ने राधाष्टमी पर गोवर्धन पर्वत की पैदल परिक्रमा की..







CK NEWS / CHHOTIKASHI बीकानेर। दंडीस्वामी सर्वेस्वरा नंद सरस्वती जी महाभाग व श्रीधर जी महाराज ने राधाष्टमी पर गोवर्धन पर्वत की पैदल परिक्रमा की..

पं. ज्योतिषाचार्य ज्योतिप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि श्रीधर जी महाराज SAGAR गांव स्थित श्रीधर आश्रम को शुशोभित करते है जहाँ ब्रह्मचारी वेदों में व कर्मकांड में स्नातक व स्नातकोत्तर करते है। ज्ञात रहे दंडी स्वामी अनंत श्री  सर्वेस्वरा नंद सरस्वती जी के गुरु धर्म सम्राट करपात्री जी महाभाग रहे है और  पूर्व पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निरंजन देव जी तीर्थ के शिष्य श्रीधर जी महाभाग वर्तमान में आश्रम को चला रहे है।

इस आश्रम में वेदाध्ययन व संस्कृत अध्यन करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क आवास व भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, इसके अतिरिक्त देशी नश्ल की गौओ की एक गो शाला भी चलाई जाती है। श्रीधर जी महाराज भागवत कथा पूरे देश में करते है व सिद्ध गायत्री उपासक है व डेढ करोड़ से अधिक गायत्री मंत्र जप संकल्प पूर्वक कर चुके है। बीकानेर में इन महापुरुषों के अनेकों शिष्य है।

इन महापुरुषों का आशीर्वाद बीकानेर की जनता को मिलता रहे।