शुभचिंतकों ने डॉ. कल्ला के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया : श्रीलाल व्यास, पचीसिया कालूजी के नेतृत्व में गायों को गुड़ खिलाया-मरीजों को फल वितरित





CK NEWS/CHHOTIKASHI/BIKANER ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला के शुभचिंतकों ने डॉ. कल्ला के 72 वें जन्मदिन को धूमधाम से मनाया | कल्ला समर्थकों ने जगह जगह जाकर दान पुन्य करते हुए डॉ. कल्ला की दीर्घायु की कामना की | इसी कड़ी में कोंग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं समाजसेवी रमेश कुमार अग्रवाल कालूजी के नेतृत्व में लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित गंगा जुबली पिंजरा प्रोल स्थित गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया गया | दान पुन्य के कर्म को जारी रखते हुए केंसर होस्पिटल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किये गये साथ ही रानीबाजार स्थित अपनाघर आश्रम में आवासित प्रभुजी को खाना खिलाया गया | इस अवसर पर सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट प्रतिनिधि शैलेन्द्र यादव, सुरेश व्यास, उपेन्द्र श्रीमाली, हेमचंद पुरोहित, आनंद यादव, विनय जोशी एवं श्यामसुन्दर उपस्थित हुए |