सीके न्यूज। बीकानेर। राजस्थान में रीट परीक्षा में धांधली होने का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर सोमवार को यहां जिला कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला महामंत्री सोहन सिंह परिहार ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने परीक्षा में हुई धांधली का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग भी की। रैली के रूप में नारेबाज़ी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान में हुई रीट परीक्षा में अनियमितताओं के चलते सरकार द्वारा अभ्यार्थियों के साथ खिलवाड़ किया गया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिला महामंत्री पंकज अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष हेमंत कच्छावा, जितेंद्र सिंह भाटी, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, दिनेश आचार्य, ऋषि पारीक, गिरिराज खत्री, पॉलसन सुथार, गजेंद्र सिंह भाटी, धीरज पंडित, कोषाध्यक्ष मदन गोपाल सोनी, आईटी संयोजक रोहिताश व्यास, सोशल मीडिया व मीडिया विक्रम कुमावत मुकुल स्वामी, शेखर इछुपल्यानी, प्रखर मित्तल, दयाल चंद सोनी, अमित सोनी सहित अन्य भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
रीट परीक्षा में जांच के साथ भाजयुमो ने की शिक्षामंत्री डोटासरा को बर्खास्त करने की मांग