बीकानेर (सीके न्यूज। छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में मुम्बई के श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा घुटना रोग से पीडि़त रोगियों के घुटनों का नि:शुल्क प्रत्यारोपण कर बिना सहारे चलने के सपने को आज फिर सफलता मिली है। ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा, ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा बीते दिनों 22 मरीजों के नि:शुल्क घुटना प्रत्यारोपण हेतू अहमदाबाद के के.डी.अस्पताल भिजवाया गया था जिसमें पहले चरण में 11 रोगियों का घुटना प्रत्यारोपण कर आज सकुशल बीकानेर लाया गया है। इन रोगियों का रेल्वे स्टेशन अधीक्षक जालम सिंह पुरोहित द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इससे पहले ट्रस्ट द्वारा 7 घुटना रोगियों का नि:शुल्क प्रत्यारोपण शिव वैली के फ्लोरल अस्पताल में करवाया गया था। बिना सहारे या कभी ना चल पाने की भावना लिए हुए मरीजों ने जब प्लेटफॉर्म पर बिना किसी सहारे के अपने पैर रखे तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े और बिना सहारे चलने के सपने को पूरा हुए देख ट्रस्ट को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। टीम पचीसिया द्वारा व्हील चेयर एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई और मरीजों को सकुशल स्टेशन से बाहर तक लाकर एम्बुलेंस द्वारा अपने अपने घरों तक पहुंचाया गया। जेडआरसीसी सदस्य नरेश मित्तल एवं विवाद व शिकायत निवारण तंत्र समिति सदस्य रमेश अग्रवाल ने बताया कि 22 अक्टूबर को 11 और मरीज बीकानेर पधारेंगे साथ ही सभी मरीजों की कुशलक्षेम पूछते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा बताई गई सावधानियों का निष्ठा से पालन करने की सलाह दी। इस अवसर पर दिलीप रंगा, मनीष तापडिय़ा, शुभम लड्ढा, पवन पचीसिया, फ्लोरल अस्पताल के अर्जुन पंचारिया, अपनाघर आश्रम के किशन आदि उपस्थित हुए।
टीम द्वारकाप्रसाद पचीसिया की सेवाएं काबिले तारीफ, फ्री सफल घुटना प्रत्यारोपण कर सकुशल घर वापसी की हो रही चहुंओर सराहना....