सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। संभाग मुख्यालय पर निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कोठारी अस्पताल के वरिष्ठ गुर्दा एवं मूत्र रोग सर्जन डॉ. रुचिर ऐरन ने कैन्सर पीडित मरीज गंगा देवी की पेशाब की थैली की वेसिको-वेजाइनल फिस्टूला (वी.वी.एफ.) से पीडि़त बीमारी का जटिल ऑपरेशन लेप्रोस्कोपिक तकनीकी द्वारा सफलतापूर्वक किया है। डॉ. ऐरन ने सोमवार को बताया कि लेप्रोस्कोपिक तकनीक से वी.वी.एफ. बीमारी का संभाग में सम्भवत: प्रथम ऑपरेशन है। मरीज के अंडकोष (ओवरी) में केंसर की गांठ की तकलीफ थी जिसके लिए तीन महीने पहले दूसरे अस्पताल में बच्चेदानी और अंडकोष (ओवरी) निकालने का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के पश्चात मरीज को पेशाब का रिसाव बच्चेदानी के रास्ते से शुरु हो गया था। बीमारी की जटिलता को देखते हुए डॉ. ऐरन ने मरीज को ऑपरेशन कराने की सलाह दी। डॉ. ऐरन ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक तकनीक से यह ऑपरेशन करना काफी मुश्किल होता है जिसे उन्होने ए.आई.एन.यू. तकनीक से पूर्ण किया। इस ऑपरेशन में बच्चेदानी और पेशाब की थैली में कनेक्षन बना होता है जिसे अलग कर दोनों अंगों को अलग-अलग बन्द किया जाता है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. सतनाम अरोडा ऐनेस्थेटिस्ट, धुरेन्द्र, वीरेन्द्र एंव हेमन्त नर्सिग स्टाफ शामिल थे तथा इस तकनीक द्वारा ऑपरेशन करने से मरीज को न्यूनतम चीरा लगता है जिसके कारण वह बहुत जल्द अपनी सामान्य दिनचर्या पर लौट सकता है। अब ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्णतया स्वस्थ है व मरीज के पेशाब का रिसाव बन्द हो चुका है। उन्होंने बताया कि कोठारी अस्पताल में यूरोलॉजी एंव नेफ्रोलॉजी की नियमित सेवाऐं उपलब्ध है।
कोठारी अस्पताल में कैंसर पीडि़त महिला रोगी की पेशाब थैली की जटिल बीमारी का बीकानेर में हुआ सफल ऑपरेशन!