CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ के बाना में आयोजित शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने स्व. अशोक कुमार के घर पहुंचकर उनके पिता भंवरलाल को नौ लाख रुपये की मुआवजा राशि का चेक सौंपा तो गमजदा भंवरलाल की आंखें भर आई। परिवार के साथ हुई अनहोनी के कारण भंवरलाल मौन था, लेकिन ऐसे बुरे वक्त में संबल के लिए उसने प्रशासन का आभार जताया।
श्रीडूंगरगढ़ के राजाना जोहड़ स्थित ग्रिड सब स्टेशन में स्टर्लिंग विल्सन कंपनी द्वारा नियुक्त कार्मिक अशोक कुमार की इसी वर्ष 21 अगस्त को सब स्टेशन पर कार्य के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो गई। ग्रामीणों द्वारा मुआवजा राशि की बार-बार मांग की गई। इस पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा मध्यस्थता एवं वार्ता करते हुए मृतक के परिजनों को नौ लाख रुपये मुआवजा राशि के रूप में दिलाने पर सहमति बनाई गई। इसी क्रम में शुक्रवार को बाना में आयोजित हुए शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी डॉ. चौधरी और विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता भूपेन्द्र भारद्वाज एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्व. अशोक कुमार घर पहुंचकर पिता भंवरलाल को नौ लाख रुपये का चैक सुपुर्द किया।