बीकानेर में दादी मां के श्राद्ध पर महाप्रसादी, मेयर सुशीला कंवर ने भी की शिरकत : कन्हैयालाल झंवर ने भी दादी मां से प्रदेश में सुख, शांति की कामना-प्रार्थना की















CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। अपनी तरह के चमत्कार से सबको अचंभित कर देने वाली दादी मां के श्राद्ध अमावस्या के मौके पर पवनपुरी में धार्मिक 'दादी मां का आशीर्वाद दादी मां का साथ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी ज्योतिषाचार्य शिवशंकर मोदी ने बताया कि पवनपुरी में आयोजित 'दादी मां निवास' पर हुए कार्यक्रम में मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, विक्रम सिंह राजपुरोहित ने भी शिरकत करते हुए नमन् किया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बाकायदा कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ दादी मां के महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया जिसमें न केवल शहर बल्कि बाहर से भी कई श्रद्धालूओं ने शिरकत कर ग्रहण किया। मोदी के अनुसार पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर दादी मां से प्रदेश में सुख, शांति की कामना-प्रार्थना की।