डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों के प्रकोप के चलते चिकित्सा व्यवस्था से नाराज बीकानेर बीजेपियंस ने किया दर्ज कराया विरोध




बीकानेर, 26 अक्टूबर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों के प्रकोप के चलते बेपटरी हुई चिकित्सा व्यवस्था से चिंतित बीकानेर बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पीबीएम चिकित्सालय अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही से मुलाकात कर लडख़ड़ाई हुई चिकित्सा व्यवस्था को तुरंत सही करने की मांग के साथ विरोध दर्ज करवाते हुए ज्ञापन दिया। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार को डेंगू से निपटने में पूरी तरह से फेल बताते हुए डेंगू के मरीजों से निजी अस्पतालों व लैबों द्वारा लिए जा रहे मनमाने दामों पर एक्शन लेने की बात कही। सिंह ने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक जिले के सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर डेंगू मरीजों की कतारों ने राज्य सरकार की चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि गत एक माह से पूरे बीकानेर शहर में मौसमी बीमारियों विशेष रूप से डेंगू का प्रभाव बढ़ रहा है जिससे ग्रसित होकर बड़ी संख्या में रोगी लगातार बढ़ रहे हैं परन्तु उसके अनुपात में चिकित्सा व्यवस्थाओं का पूर्णतया अभाव है। अस्पताल में एक बेड पर दो या उससे भी ज्यादा मरीज भर्ती किए जा रहे हैं और मरीजों को बेड के अभाव में वार्ड की गैलरी तक में लिटाया जा रहा है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने भी विचार रखे। मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, नरसिंह सेवग, विनोद करोल, जेठमल नाहटा, एससी  मोर्चा अध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया, मघाराम नाई, विश्वजीत सिंह, विजय कुमार शर्मा, प्रमोद खत्री, विमल पारीक इत्यादि सम्मिलित रहे।