राजस्व दिवस पर सम्मानित हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व कार्मिक




बीकानेर, 15 अक्टूबर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि राजस्व अधिकारी, प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी है। इसे समझते हुए प्रत्येक राजस्व अधिकारी पूर्ण गंभीरता और नियमों के अनुरूप समयबद्धता के साथ कार्य करें, जिससे आमजन को राहत मिले। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के सफलता का दायित्व राजस्व अधिकारियों के कंन्धों पर है, इसके मद्देनजर 'टीम भावना' के साथ कार्य करते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करें। इस दौरान उन्होंने राजस्व कार्यों का प्रभावी निष्पादन करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जिला कलेक्टर ने तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ तथा गिरधारी सिंह, सहायक सदर कानून को कमलेश पुरोहित, भू-अभिलेख निरीक्षक कैलाश दान, सत्यनारायण पारीक तथा शिव कुमार सुथार, पटवारी राकेश डूडी तथा विश्वजीत सिंह, वरिष्ठ सहायक नरेंद्र कुमार चौधरी और रामेश्वर लाल जीनगर के अलावा ऑफिस कानूनगो रामेश्वर लाल पुनिया को प्रमाण पत्र  प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाले कार्मिक कार्यों की उत्कृष्टता बनाए रखें तथा दूसरे इससे प्रेरणा लें तथा राजस्व सम्बन्धी कार्यों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करें। अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त एएच गौरी ने कहा कि सरकार के निर्देशों की अनुपालना में हर वर्ष 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य राजस्व कार्मिकों को उनके अधिकारों और दायित्वों का प्रति जागरूक करना है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, भू-अभिलेख तहसीलदार मो. इम्तियाज भाटी आदि मौजूद रहे।