वैगन में हॉट एक्सल, तुरन्त गाड़ी से कटवाया : स्टेशन अधीक्षक सांगरिया अरविंद कुमार हुए बीकानेर DRM राजीव श्रीवास्तव से सम्मानित




बीकानेर, 11 अक्टूबर (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। संरक्षा की दृष्टि से सराहनीय कार्य किए जाने पर उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने स्टेशन अधीक्षक सांगरिया को सम्मानित किया है। रेलवे के सीनियर डीसीएम अनिल रैना ने सोमवार को बताया कि स्टेशन अधीक्षक/सांगरिया द्वारा 14.09.2021 को ड्यूटी के दौरान गाड़ी संख्या अप एसटीपीबी से ऑल राईट सिग्नल मिलाते समय देखा गया कि गाड़ी के एक वैगन से असमान्य आवाज आ रही है। इस पर स्टेशन अधीक्षक द्वारा तुरंत कार्यवाही की गई। चेक करने पर पाया गया कि वैगन संख्या 12120649861/ BOXNHL/ECOR में हॉट एक्सल है। अतः प्रभावित वैगन को तुरन्त गाड़ी से कटवाया गया, अन्यथा दुर्घटना हो सकती थी। कर्मचारी के इस सराहनीय कार्य के लिए जय प्रकाश, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, बीकानेर एवं सुरेंद्र कुमार , वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर एवं मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर के अनुमोदन पर राजीव श्रीवास्तव , मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए ₹2000/- का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया।