राजेश मुणोत आईएचआरएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत / डिफेंडर्स अवार्ड 2021 से भी नवाजे गए









CK NEWS बेंगलूरु। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन (आईएचआरएफ) के चेयरमैन शशिकुमार ने बेंगलूरु के राजेश मुणोत को नेशनल प्रेसीडेंट पद पर मनोनीत किया है। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के देशमुख ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुणोत को आईएचआरएफ डिफेंडर्स अवार्ड 2021 प्रदान करते हुए उन्हें यह नियुक्ति पत्र दिया गया है। मुणोत को अवार्ड व मनोनयन पत्र प्रदान करते हुए बतौर अतिथि ओडीसा के सांसद अनुभव मोंटी, पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। मुणोत ने अपने संबोधन में बताया कि अब तक कर्नाटक पुलिस के सहयोग से अवैध ड्रग्स सीज कराए गए व जीवदया के तहत बड़ी संख्या में पशुओं का जीवन भी बचाया गया। वे इस दिशा में अनेक वर्षों से कार्यरत हैं। मुणोत को राष्ट्रीय स्तर पर हर प्रदेश में नियुक्तियां करने का निर्देश दिया गया है।