जयपुर (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। राजस्थान में 24-25 जनवरी 2022 को होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट के क्रम में देश-विदेश में किए जा रहे इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रमों से राज्य को अब तक करीब 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। दुबई से करीब 46 हजार करोड़, दिल्ली से 78 हजार 700 करोड़, मुम्बई से एक लाख 94 हजार 950 करोड़, अहमदाबाद से 1 लाख 5 हजार करोड़ और बैंगलोर से 74 हजार 312 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश प्रस्ताव शामिल हैं। यह जानकारी राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि बैंगलोर में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट प्रोग्राम में 74 हजार 312 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गये हैं। कुल 19 प्रस्तावित निवेश प्रस्तावों में 4 एमओयू और 15 एलओआई शामिल हैं। इन्वेस्ट राजस्थान समिट की श्रृंखला में देश-विदेश में कार्यक्रम आयोजित कर निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कड़ी में बैंगलोर की होटल ताज वेस्ट एंड में रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, रीको ईडी श्रीमती रूक्मणि रियार, सीआईआई के कर्नाटक स्टेट काउंसिल चेयरमैन रमेश रामादुरई, वाइस चेयरमैन श्रीमती ज्योति प्रधान, जेएसडब्ल्यू के वाइस प्रेसिडेंट वीरेश देवारमानी, विप्रो के वाइस प्रेसिडेंट प्रसेनजीत लाहिरी सहित राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, सीआईआई के पदाधिकारी एवं उद्योग जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे। इससे पहले इन्वेस्ट राजस्थान-इन्वेस्टमेंट रोड शो (निवेश सम्मेलन) की मीटिंग में राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव, राजस्थान सरकार में उद्योगमंत्री श्रीमती शकुंतला रावत व मंत्री डॉ सुभाष गर्ग से कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव सुभाष अग्रवाल ने शिष्टाचार भेंट कर स्वागत.सत्कार किया। इस दौरान अग्रवाल ने निवेश सम्बन्धी अनेक विषयों पर चर्चा-संवाद भी किया।
इन्वेस्ट राजस्थान समिट 24-25 जनवरी को जयपुर में, 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त : धीरज श्रीवास्तव