जयपुर, 4 दिसंबर (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। उत्तर पश्चिम रेलवे पर नवम्बर माह में विशेष टिकट चैकिंग अभियान के तहत कुल 6 करोड़ 62 लाख 314 रुपये की आय अर्जित की गई, जो कि विगत दस सालों में सर्वोत्तम है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक विजय शर्मा के दिशा-निर्देशों के अनुसार चारों मण्डलों पर नवम्बर माह में विशेष टिकट चैकिंग का सघन अभियान चलाया गया, जिसमें चारों मण्डलों के टीसी/टीटीई व प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक स्क्वॉड के कर्मचारियों ने विशेष अभियान में 1 लाख 24 हजार 523 यात्रियों पर बिना टिकट यात्रा के फलस्वरूप 6 करोड़ 62 लाख 314 रुपये का जुर्माना किया गया। बिना टिकट यात्रा करने वाले केस एवं रेल राजस्व की दृष्टि से उत्तर पष्चिम रेलवे पर पिछले दस साल में यह सर्वोत्तम आंकड़ा है। कैप्टन शशि ने बताया कि टिकट चैकिग में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियो पर अधिक प्रयास कर यह उपलब्धि प्राप्त की गई है। रेलवे प्रषासन द्वारा समय-समय पर टिकट चैकिंग अभियान चलाये जाते जिससे लोगों में बिना टिकट यात्रा सहित अन्य अवैधानिक यात्रा के तरीकों पर रोक लगाई जा सकें। सभी यात्रियों से अनुरोध कि वे अपना उचित टिकट लेकर ही निर्धारित श्रेणी में ही यात्रा करें।
नवम्बर माह में टिकट चैकिंग अभियान से वसूले 6.6 करोड़ से अधिक