71 वीं राज्य स्तरीय जूनियर बालक-बालिका बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 17 से बीकानेर में









बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक 71 वीं राज्य स्तरीय जूनियर बालक-बालिका बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय शार्दूल क्लब ग्राऊण्ड में किया जाएगा। जिला बॉस्केटबॉल संघ के तत्वावधान में होने वाली प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गासिंह शेखावत, सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवकुमार ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को बताया कि बालक वर्ग में कुल 27 टीमों तथा बालिका वर्ग में अभी तक 17 टीमों की स्वीकृति मिल चुकी हैं। नॉकआउट आधार पर खेली जाने वाली प्रतियोगिता में बालिकाओं हेतू रेलवे ग्राऊण्ड हॉस्टल, गोकुल धाम भवन व बालक हेतू किसान भवन, अम्बेडकर भवन में आवास की व्यवस्था की गयी है साथ ही आरबीए, पदाधिकारी, टीम कोच, मैनेजर, सैक्रेटरी को शगुन पैलेस में ठहराया जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी में कलेक्टर नमित मेहता मुख्य अतिथि होंगे व अध्यक्षता बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि रेलवे एडीआरएम एन.के.शर्मा हों। क्लोजिंग सेरेमनी के लिए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आमंत्रित किया गया है। एमएलए सिद्धीकुमारी, बिहारीलाल बिश्नोई भी आएंगे।