बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। श्री ओसवाल डागा बंधु महासंघ का दसवां अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 8-9 जनवरी को नाडोल पाली स्थित आशापुरा माता मंदिर में होना तय हुआ है। अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री व अधिवेशन के लिए संयोजक मनोनीत किए गए बीकानेर निवासी सुरेंद्र डागा ने बताया कि अधिवेशन में देश, विदेश के सभी डागा परिवारों को आमंत्रित किया गया है। डागा ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं, विभिन्न पदों पर आसीन व्यक्तित्व एवं तपस्वियों का अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही आगामी 3 वर्ष के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। भक्ति, संगीत, परिचय सम्मेलन एवं विभिन्न प्रकार के झांकियों से सुसज्जित इस अधिवेशन में कई कार्यक्रम सम्मिलित किए जाएंगे। बीकानेर से भी कई डागा परिवार इस अधिवेशन में शरीक होने नाडोल पाली पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि देश और विदेश के करीब 400 परिवार इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आते हैं। अधिवेशन को सफल बनाने हेतू विभिन्न समितियों का गठन करके अलग-अलग विभाग सौंपे गए हैं।
श्री ओसवाल डागा बंधु महासंघ का अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन नाडोल पाली में, बीकानेर के सुरेंद्र डागा संयोजक मनोनीत