बीकानेर : केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्दू का सोमवार को पंजाबी महासभा की ओर से सम्मान समारोह एवं नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । गौरतलब है कि बीकानेर जेल अधीक्षक सिद्दू का पिछले दिनों स्थानांतरण कोटा हो गया है । इसी उपलक्ष्य में गांधी कॉलोनी स्थित होटल दर्शना डायनिंग में आयोजित हुए समारोह में उनको विदाई दी गई । पंजाबी महासभा की ओर से आयोजित इस विदाई समारोह में जेल अधीक्षक परमजीत सिद्दू का माल्यार्पण, शॉल, साफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । सम्मान करने वालों में सुरेश खिवाणी, दीपक अरोड़ा, किशन चावला, नरेश खत्री (छाबड़ा), निखिल चावला, रवि चावला, सतीश मुटरेजा, शिव कुमार वर्मा, हीरालाल सहित पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने उनका सम्मान किया । इसी के साथ परमजीत सिद्दू की धर्मपत्नी व बच्चों को पुष्पगुच्छ भेंट किए गए । इस दौरान जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्दू ने बीकानेर जेल में अपने कार्यकाल में किए गए नवाचारो के बारे में बताया ।
बीकानेर पंजाबी महासभा ने किया कोटा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक परमजीत सिंह का सम्मान