सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। मां शारदे कला संस्थान के द्वारा बीकानेर के जाने-माने गायक स्व रतनदीप बिस्सा की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित स्वरांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्थानीय धरणीधर रंगमंच में रखा गया। कार्यक्रम में अतिथि पूनम मोदी ने दीप प्रज्वलित कर व भारत प्रकाश श्रीमाली एवं सुशील कुमार दमानी, ज्ञानेश्वर सोनी, गणपत सुथार, जगदीप बिस्सा, संस्था की अध्यक्ष संगीता महेश्वरी, सचिव योगेंद्र जांगिड़ ने पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्थानीय कलाकार दलजीत सिंह, गोपाल सोनी, गोपा मंडल, सुरेश मदान, योगेश खत्री, डॉ. हिमांशु दाधीच, शैलेंद्र, राम व्यास, हेमंत पुरोहित, संजय गोस्वामी, विनय गोस्वामी, गिरधर किराडू, प्रकाश करनानी, रविंद्र जैन, अमित गोस्वामी, अहमद हारुन, विजय आचार्य, दीपिका सहित अनेक कलाकारों ने स्वरांजलि दी। संगीता महेश्वरी एवं योगेंद्र जांगिड़ ने अपने स्वरों से श्रद्धांजलि दी। मंच संचालन संजय पुरोहित व रोहित बोडा ने किया।
रतनदीप बिस्सा की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि, श्रद्धांजलि