दक्षिण पश्चिमी कमान के सभी स्टेशनों पर मनाया विजय दिवस





जयपुर, 16 दिसम्बर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। पाकिस्तान पर 1971 में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के उपलक्ष्य में गुरुवार को दक्षिण पश्चिमी कमान के सभी स्टेशनों में विजय दिवस मनाया गया। डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए एस भिंडर ने जयपुर के प्रेरणा स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आर्मी कमांडर ने इस अवसर पर सभी रैंकों को बधाई दी और उन्हें हमेशा सतर्क रहने और युद्ध के दिग्गजों और बहादुरों के दृढ़ संकल्प का अनुकरण करने का आह्वान किया। विजय दिवस हर साल 16 दिसंबर को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन 1971 में भारत ने पाकिस्तान को पराजित किया था, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण किया और बाद में बांग्लादेश का गठन हुआ। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण ढाका में हुआ जब पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा ने पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल ए एके नियाज़ी से 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण को स्वीकार कर लिया। भारतीय सेना के इतिहास का यह गौरवशाली दिन 1971 के भारत.पाक युद्ध के दौरान वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान के कारण संभव हुआ। भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस, समर्पण के साथ इतिहास के पाठ्यक्रम को बदल दिया, जिससे राष्ट्र को गौरव और सम्मान मिला। वर्ष 2021 में 1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत की 50वीं वर्षगांठ है और इस वर्ष को भारतीय सैनिकों के सम्मान में 'स्वर्णिम विजय वर्ष' के रूप में मनाया जा रहा है।