'आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा..' / -उत्तर प्रदेश अग्रवाल महिला मित्र मंडल बेंगलूरु द्वारा 'माता की चौकी' कार्यक्रम आयोजित









-गर्ग, अग्रवाल, गुप्ता, गोयल व सिंगला सहित अनेक ने की शिरकत


बेंगलूरु। उत्तर प्रदेश अग्रवाल महिला मित्र मंडल बेंगलूरु के तत्वावधान में यहां अशोक पिल्लर स्थित अग्रसेन भवन में 'माता की चौकी' भजन संगीत संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मां का भव्य दरबार सजाया गया। विगत 2 वर्षों से करोना काल के मद्देनजर भक्ति मय एवं परस्पर स्नेह मिलन के इस कार्यक्रम में माता रानी को अनेक लोगों ने चुनरी ओढाई, भोग प्रसाद के साथ भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई तथा सामूहिक आरती व उपस्थित सभी समाज जनों ने महा प्रसादी में भाग लिया। आयोजन से जुड़े अनुराग सिंगला ने बताया कि इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ जनों में नरेंद्र गर्ग (आशा स्वीट्स), महेश अग्रवाल (बनारस स्वीट्स), राजेंद्र गुप्ता (नीलकमल स्वीट्स), विनय गोयल (शांति मेडिकल), सत्य प्रकाश अग्रवाल (दिल्ली भवन), नवीन गर्ग, अनिल गुप्ता (दुर्गा कंस्ट्रक्शन), मनोहर लाल गुप्ता, कौशल गुप्ता, देवेंद्र जिंदल, हृदयेश गुप्ता व विवेक गोयल सहित अनेक गणमान्य जनों ने शिरकत की। मंडल की सदस्याओं में मंजू सिंघल, दीपा जिंदल, मधु गोयल, ममता देवी, श्वेता गुप्ता, प्रीति, सीमा, कांता व श्रीमती ज्योति गुप्ता आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं में जिम्मेदारी संभाली। अनुराग सिंगला ने बताया कि बेंगलुरु के कलाकार सुरेश चौहान ने इस अवसर पर एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने गणेश वंदना के बाद आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा, सारी दुनिया छोड़ के आया तेरे द्वार मां, दरबार हजारों है ऐसा दरबार कहां, सजा घर को गुलशन सा, तेरे चरणों में मेरा ठिकाना रहे, मुझे चढ़ गया भगवा रंग, मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे.. सहित अनेक भजनों की सुरमई प्रस्तुतियां दी। मां के सजे दरबार में पंडित प्रहलादजी कोटा वाले ने विधिवत पूजन किया व भक्त जनों के तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा। कार्यक्रम का संचालन ज्योति किशोर ने किया।