बीकानेर, 25 दिसम्बर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स वाईफ्स वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) अध्यक्षा अंबिका राठौड़ की अगुवाई में बीएसएफ कैम्पस में क्रिसमस उत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। आयोजन में ऊंट पर सवार सांता क्लॉज मुख्य आकर्षण रहे। जिन्होंने बच्चों को उपहार बांटे। राठौड़ ने बताया कि सांता क्लॉज का ऊंट पर सवार होकर इस आयोजन के लिए आना इसलिए शामिल किया गया कि बॉर्डर पर चौकसी के दौरान ऊंट बीएसएफ जवानों का अभिन्न साथी है अत: इस खुशी के मौके पर ऊंट को भी इस आयोजन में शामिल किया गया। उन्होंने सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों को तथा अन्य बीएसएफकर्मियों, उनके परिवारजनों को क्रिसमस की बधाई के साथ-साथ आगामी नववर्ष हेतू शुभकामनाएं दीं।
ऊंट पर सवार 'सांता क्लॉज' ने बीएसएफ कैम्पस में बांटे उपहार...