जयपुर, 22 दिसम्बर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जीएम विजय शर्मा ने बुधवार को चारों मंडल जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर के डीआरएम और विभागाध्यक्षों के साथ वीसी में वर्तमान समय में यात्री यातायात के सुचारू होने पर रेल संचालन के संरक्षित संचालन पर विशेष ध्यान देने के दिशा-निर्देश प्रदान किये। सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार जीएम शर्मा ने समीक्षा बैठक में इस बात पर भी चर्चा की कि रेलवे पर होने वाले खर्चों में कमी की जानी चाहिए इसके लिए मुख्य रूप से जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे है उन्हें समय पर एवं लक्ष्य अनुसार किया जाये एवं निर्धारित बजट में ही कार्य को सम्पन्न किया जाये। साथ ही साथ सभी विभागों द्वारा वार्षिक बजट की उपलब्धता की मांग करने से पूर्व उसकी समय-समय पर समीक्षा की जाये, जिससे अतिरिक्त खर्चों पर लगाम लगाई जा सके। प्राप्त शिकायतों के निवारण के पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही तथा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि सभी प्राप्त शिकायतों को शीघ्रता के साथ निष्पादित किया। जीएम शर्मा ने इस बात पर भी अधिकारियों से चर्चा की कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर रोड अण्डर ब्रिजों में वर्षा ऋतु के दौरान पानी भर जाता है एवं उस क्षेत्र के निवासियों का आवागमन प्रभावित होता है, इसके लिये अभी से तैयारी इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिये तथा स्थानीय स्तर पर भी इस कार्य में सहयोग लिया जाये।
रेलवे जीएम विजय शर्मा के चारों मंडल डीआरएम को निर्देश ; रेलवे पर होने वाले खर्चों में कमी करें