'एक शाम बांके बिहारीजी के नाम' में ठाकुरजी के भजनों से श्रोता हुए भाव-विभोर.....







CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। स्थानीय कमला कॉलोनी स्थित खैरपुर भवन में 'एक शाम बांके बिहारीजी के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन से जुड़े सुनील कुमार शादी, बिमला धीमान, राजीव मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में पटियाला से आयी पूजा सखी, देहली से ज्योति शर्मा और जयपुर से सिमरन सिंह खींची ने ठाकुर जी के भजनों से उपस्थित भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। उन्होंने एक से बढ़कर एक बांके बिहारीजी के भजन सुनाए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आए वरिष्ठजनों को धार्मिक आयोजनों में दिल खोलकर सेवा करने के लिए सम्मानित भी किया गया। सम्मानितों में देहली से पधारे व्यवसायी अनिल बजाज, किशनलाल, तेजराम, जगदीश पुंशी, परमेश्वरलाल, वेदप्रकाश शर्मा, कृष्ण मेहता, परमानंद, हरीश कुमार, स्वर्णलता जोशी, जवाहर जोशी की माताजी शामिल रहे। कार्यक्रम में शहर की भजन मण्डलियों के सेवादार भी भजनों को सुनने पहुंचे। मंच संचालन जवाहर जोशी, संगीता महेश्वरी, नरेश छाबड़ा ने किया। उपस्थित श्रद्धालूओं के वकतव्य से आवाज निकली कि प्रेम कीध् ाारा बहती है जिस दिल में, चर्चा उसकी होती है हर महफिल में ऐसे आयोजन के लिए सुनील शादी का बहुत-बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद। उन्होंने आशा प्रकट की कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहें ताकि श्रद्धालू धार्मिक कार्यक्रमों से अधिक से अधिक जुड़ सकें।