बीकानेर, 26 दिसम्बर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में पहली बार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) क्रिसमस गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें बीएसएफ, आर्मी, एयरफोर्स के साथ-साथ बीकानेर के स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ऐसा पहली बार हुआ कि बीकानेर में स्थानीय लोगों ने बीएसएफ क्रिसमस गोल्फ टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया और पुरस्कार हासिल किए। टूर्नामेंट में बेस्ट गोल्फर बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ रहे जिन्हें प्रथम बेस्ट ग्रास सम्मान से नवाजा गया, द्वितीय बेस्ट ग्रास कर्नल समशेर सिंह सिहाग को मिला और बेस्ट नेट पुरस्कार मेजर जनरल गुरप्रीत सिंह, जीओसी के खाते मेें गया। बीकानेर के स्थानीय लोगों में डॉ. एम.एल.मित्तल, कर्नव बिश्नोई को भी पुरस्कार से नवाजा गया। टूर्नामेंट के आयोजन पर द्वितीय कमान अधिकारी आलोक शुक्ला, उप कमांडेंट सामान्य दिपेंद्र सिंह शेखावत ने मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि बीएसएफ कैम्पस बीकानेर में आयोजित यह टूर्नामेंट स्थानीय लोगों के साथ बेहद सौहार्दपूर्ण सफल रहा।
बीकानेर में पहली बार हुए क्रिसमस गोल्फ टूर्नामेंट में बीएसएफ, आर्मी, एयरफोर्स ने लिया भाग