CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 2 दिसंबर। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर गुरुवार को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा राजकीय डूंगर महाविद्यालय परिसर में वाहनों के प्रदूषण जाँच के लिए शिविर लगाया गया। इस दौरान कॉलेज शिक्षा कार्यालय एवं राजकीय डूंगर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य सहित विद्यार्थियों के वाहनों के प्रदूषण जांच की गई। कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने बताया कि शिविर में 76 चौपहिया एवं 40 दुपहिया वाहनों के प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस दौरान एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शाखा प्रबंधक सुमित सोलंकी एवं अन्य बैंक स्टाफ मौजूद रहे।
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में वाहनों के प्रदूषण जाँच के लिए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा शिविर आयोजित