बीकानेर, 9 दिसम्बर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की धर्मपत्नि व सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिका नड्डा ने गुरुवार को बीकानेर में कहा कि देश में महिला स्वरोजगार के लिए कार्यक्रम करते हैं आत्मनिर्भर की बात करते हैं अच्छी बात है। महिलाओं को स्वावलम्बी बनाना, आत्मनिर्भर बनाना अति आवश्यक है। विप्र फाउण्डेशन [विफा] द्वारा प्रवर्तित महिला स्वरोजगार योजना के भव्य अनावरण समारोह में शिरकत करने आयी नड्डा ने बीकानेर के नाल स्थित सिविल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में यह कहा। उनके यहां पहुंचने पर मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, विफा के राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक ने गुलदस्ता देकर वेलकम किया। उन्होंने विफा द्वारा महिला सशक्तिकरण की ओर उठाए गए महत्वपूर्ण कदम की बधाई भी प्रेषित की। राजनीति को अपने विषय की बात नहीं करते नड्डा बोलीं कि किसान आंदोलन समाप्त हुआ है तो वे सभी किसानों का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहती हैं। साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा कानून वापिस लिए जाने की घोषणा के बाद किसान आंदोलन खत्म हुआ है देश खुशहाली की ओर बढ़े ऐसी कामना वे करती हैं।
मेयर सुशीला कंवर व दीपक पारीक ने किया मल्लिका नड्डा का स्वागत : बोलीं नाल एयरपोर्ट पर महिलाओं को स्वावलम्बी बनाना, आत्मनिर्भर बनाना अति आवश्यक