बीकानेर। शहर के नत्थूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ के पूर्व अधिष्ठाता 1008 श्रोत्रीय ब्रह्मनिष्ठ योगी श्री विवेकनाथजी महाराज का निर्वाण दिवस सोमवार को विधिवत पूजन, अभिषेक, प्रवचन एवं प्रसाद भण्डारे के साथ मनाया गया। वर्तमान महंत योगी श्री शिवसत्यनाथ जी महाराज के सानिध्य में हुए श्रद्धा-भक्तिमय कार्यक्रम में अलसुबह समाधि पूजन एवं अभिषेक शृंगार विद्वान पं. जुगल किशोर ओझा 'पूजारी बाबा' के सानिध्य में विप्र पंडितों द्वारा किया गया। मठ के संत योगी विलासनाथजी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम मौके के अवसर पर सामूहिक शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ हुआ तथा महाराजश्री ने गुरुमहिमा पर प्रकाश डाला। शहर सहित विभिन्न स्थानों से आए साधु-संतों व सैकड़ों श्रद्धालूजनों ने प्रसाद भण्डारे में भी भाग लिया। योगी विलासनाथजी ने यह भी बताया कि ओमनाथजी, गोविंदनाथजी, रामेश्वरनाथजी सहित अनेक संतों ने शिरकत की। पं. रामजी पुरोहित ने बताया कि इससे पूर्व रविवार रात्रि को सत्संग-भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ। मठ से जुड़े अनेक भजन गायकों ने 'वाणियां' सुनाकर भाव-विभोर कर दिया। ट्रस्टी कन्हैयालाल व शिव गहलोत ने सेवा कार्यों में सहयोग किया।
विवेकनाथजी के निर्वाण दिवस पर समाधि पूजन, प्रसाद भण्डारा.....