ऊर्जा मंत्री बीकानेर में बोले ; पत्रकारों के लिए तैयार होनी चाहिए सर्वमान्य नीति ...








बीकानेर, 26 दिसम्बर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ  राजस्थान का प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन रविवार को बीकानेर में पाणिग्रहण होटल में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। राज्य के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के मुख्य अतिथि के आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता एन यू जे आई के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रिछपाल पारीक ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया, नगर निगम बीकानेर की मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उरमूल डेयरी के चेयरमैन नोपाराम, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव दीपक पारिक, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, नगर निगम के पूर्व मेयर हाजी मकसूद अहमद, भाजपा के जिला प्रभारी माधव सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी तथा वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानीशंकर जोशी, जिलाध्यक्ष श्याम मारु ने बताया कि मंत्री भाटी ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता और बिना मीडिया के लोकतंत्र भी सशक्त नहीं हो सकता। भाटी ने कहा कि आज मीडिया के कई आयाम हैं मीडिया के प्रति युवाओं में भी केरियर का रुझान बढ़ा है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जयपुर में हरिदेव जोशी पत्रकारिता संचार विश्वविद्यालय पुन चालू करवाया जो देश में नया आयाम स्थापित करेगा। जार के प्रदेश अध्यक्ष हरीवल्लभ मेघवाल ने भी विचार रखे। बाद में सर्वसम्मति से जार के बैनर तले एक संयुक्त मांग पत्र तैयार कर राज्य सरकार व केंद्र सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया। शहर की जानी-मानी शख्सियत जानकीनारायण श्रीमाली ने भी विचार रखे। जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी ने सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मूलचंद पेसवानी, जार के प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों के अलावा बीकानेर प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों ने भी शिरकत की।