पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह : आरटीडीसी के रिवाइवल एवं घरेलू पर्यटन को बढ़ाने पर किया जाए फोकस







CK NEWS/CHHOTIKASHI जयपुर 20 दिसंबर। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोमवार को यहां पर्यटन भवन में विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कोविड-19 के कारण लगे लॉक डाउन के बाद की परिस्थितियों में पर्यटन को फिर से बढ़ावा देने की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि न केवल वर्तमान वित्तीय वर्ष में बल्कि आने वाले साल में भी विभाग को लगातार ऎसी रणनीति पर काम करना होगा जिससे राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या को लगातार बढ़ाया जा सके। पर्यटन मंत्री ने राज्य में आने वाले देशी पर्यटकों के बढ़ते आंकड़ों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2021 के अक्टूबर माह से राजस्थान आने वाले डोमेस्टिक पर्यटकों की संख्या प्री-कोविड काल के वर्ष 2019 से भी अधिक रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन की विपुल संभावनाएं हैं और विभाग को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह से मार्केटिंग करनी चाहिए जिससे देशी तथा विदेशी पर्यटक और अधिक मात्रा में आकर्षित हो सकें।   बैठक में पर्यटन मंत्री ने निगम के होटलों तथा अन्य संपत्तियों का पर्यटन हित मे अधिकाधिक उपयोग बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आरटीडीसी की बंद इकाइयों को कार्यशील बनाने के प्रयास किए जाए, जिसके लिए consultant की सेवाएं ली जाए।  पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिए कि अब पैलेस ऑन व्हील्स जैसी ट्रेनों में विदेशी पर्यटकों के अलावा डोमेस्टिक पर्यटकों को आकर्षित करने पर भी अधिक ध्यान दिया जाए। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या सीमित हो जाने के बाद घरेलू पर्यटकों के लिए संचालित किए जाने की संभावना तलाशी जाए।   उन्होंने निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त कार्मिकों की लंबित ग्रेच्युटी, ई.पी.एफ. आदि के भुगतान के लिए राज्य सरकार से राशि 50 करोड़ का अनुदान लिए जाने की प्रक्रिया भी शीघ्र सम्पन्न की जाए।  बैठक में यू. डी. एच. के सलाहकार जी. एस. संधू ने भी भाग लिया और कई उपयोगी सुझाव दिए। बैठक में पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक निशांत जैन, अतिरिक्त निदेशक डॉ. मनीषा अरोड़ा, आरटीडीसी के कार्यकारी निदेशक कालूराम सहित पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।