राजस्थान में निराश्रित हुए 6800 बच्चों को राशन किट व स्कूली बैग वितरित













जयपुर, 31 जनवरी [CK NEWS/CHHOTIKASHI]। एक गैर लाभकारी स्वयंसेवी संस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग तीन लाख बच्चों को मध्यान्ह का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कोरोना महामारी की प्रथम लहर के समय सरकार के निर्देश पर ही लगभग दो महीनों तक प्रतिदिन एक लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है। फाउंडेशन के बीकानेर प्रबंधक चम्पाराम चौधरी ने बताया कि सोमवार को राजस्थान में कोरोना के कारण निराश्रित हुए 6800 बच्चों को जयपुर में राशन किट व स्कूली बैग वितरित किए गए। संस्था उप प्रधान रघुपति दास ने बताया कि कोरोना की वजह से माता-पिता को खोकर निराश्रित बच्चों को महिला एवं बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, आयोग के सदस्य विजेंद्र सिंह, नुसरत नकवी, निर्मला मीणा (आईएएस), उपसचिव महेेंद्र प्रताप सिंह एवं डिप्टी डायरेक्टर पवन पूनिया के साथ ही वितरण कार्य का शुभारम्भ आयोग कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस खास मौके पर लगभग 25 बच्चों को उक्त किट भेंट किया गया। संस्था उप प्रधान रघुपति दास ने यह भी बताया कि राशन किट वितरण करने का उद्देश्य वास्तविक जरुरतमंदों को जरुरत का सामान उपलब्ध हो सके। उक्त किट में पांच किलो आटा, दो किलो दाल, दो किलो चावल, दो किला काला चना, हल्दी, मिर्ची, धनिया इत्यादि के साथ ही एक स्कूल बैग एवं ज्योमेट्री बॉक्स भी प्रदान किया गया।