Bikaner : ध्वजारोहण हुआ विभिन्न कार्यालयों में











बीकानेर, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने संभागीय आयुक्त कार्यालय, उपनिवेशन विभाग और संभागीय आयुक्त आवास पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी कार्मिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। संभागीय आयुक्त कार्यालय में महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश मौजूद रहे।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जिला कलक्टर कार्यालय, नगर विकास न्यास और कलक्टर आवास पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर(प्रशासन) बलदेव राम धोजक, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न कलक्टर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कार्यालय के समस्त कार्मिक मौजूद रहे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में उपनिदेशक एल डी पवार ने ध्वजारोहण किया। विभाग द्वारा संचालित राजकीय छात्रावासों व वृद्ध आश्रमों, मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह आदि में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।