CK NEWS/CHHOTIKASHI उज्जैन। यहां के विश्व विख्यात एक मात्र दक्षिणमुखी तृतीय ज्योतिर्लिंग बाबाश्री महाकाल मंदिर में केरल राज्य के राज्यपाल महामहिम आरिफ़ मोहम्मद खान ने सुबह बाबा महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भोग आरती में बाबा के दर्शन लाभ लिए। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान ने बेरेगेटिंग के बाहर से ही पुजारी द्वारा विधि विधान से पूजन अभिषेक कर दर्शन लाभ लिया व भगवान महाकाल को जल अर्पित किया। यहां 40 मिनट रुक कर मन्दिर के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम गोविंद दुबे, मन्दिर प्रशासन की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल व पूर्णिमा सिंघी ने महामहिम का परम्परा अनुसार भगवान महाकाल का स्मृति चिन्ह, प्रसाद तथा दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया।
केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान ने किए बाबा महाकाल के दर्शन / मन्दिर प्रशासन ने किया स्वागत सत्कार