बीकानेर, 26 जनवरी। विश्वविद्यालय में 73वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व कुलपति प्रो.आर.पी.सिंह ने झण्डारोहण व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और मार्चपास्ट की सलामी ली। कुलपति प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य देशभक्तों ने ऐसे आदर्श राज्य की कल्पना की थी जिसका आधार सच्चाई व अहिंसा हो और जहां लोगों में जाति, धर्म अथवा वर्ग के आधार पर कोई भेदभाव न हो और इसके अनुकूल शासन प्रणाली बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी जिसे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जैसे संविधान निमार्ताओं ने बड़ी सूझबूझ से गढा और लोकजन को समर्पित किया। समस्त इकाईयों की उप्लब्धियों की सराहना करते हुए कृषि विकास के दृढ़ निश्चय और मजबूत संकल्प के साथ कृषि विश्वविद्यालय समय के साथ आगे बढ़ रहा है। समारोह कार्यक्रम में कुलसचिव श्री कपूर शंकर मान, छात्र कल्याण निदेशक प्रो.वीर सिंह, एनसीसी प्रभारी डॉ.आर.के. जाखड़, विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा सहित डीन,डायरेक्टर तथा कार्मिक मौजूद रहे। संचालन डॉ मंजु शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का ध्यान रखा गया।
एसकेआरएयू- हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया