पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी राज्य सरकार के निर्णय के खिलाफ बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर







बीकानेर, 13 जनवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राज्य सरकार द्वारा गौचर, औरण, पायतन व चारागाह भूमि पर पट्टे जारी करने के निर्णय के खिलाफ पूर्व मंत्री, गौप्रेमी देवीसिंह भाटी गुरुवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। भाटी प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि भाटी विरासत को बचाने व पशुपालाकों के हितों का ध्यान रखते हुए साधु संतों, पशुप्रेमियों, गौप्रेमियों व अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। राम झरोखे आश्रम के महंत महामंडलेश्वर सरजूदास जी महाराज ने कहा कि गायों की इस भूमि पर अपने स्वार्थ पूरा करने हेतू जो निर्णय लिया है सरकार ने वह कतई सहनीय नहीं है, जरुरत पड़ी तो राज्य के साधु-संतों से बात करके इस निर्णय के खिलाफ बिगुल बजाएंगे। धरनास्थल पर पूर्व मंत्री भाटी को विराट बजरंग सेना, कामधेनू सेना, वंदे मातरम परिवार, इंटेक बीकानेर चेप्टर, वंदे मातरम मंच ने अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर चलायी गयी मुहिम में सदैव साथ रहने की बात कही। वहीं पूरे प्रदेश में जिला स्तर व उपखण्ड स्तर पर ज्ञापन देकर एक दिवसीय धरना देकर सरकार के निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी आज किया गया। बांठिया ने बताया कि सरकार द्वारा अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार नहीं करने तक धरना लगातार जारी रहेगा। धरने में भाटी के साथ प्रमुख रुप से रामकिशन आचार्य, बृजरतन किराडू, देवकिशन चांडक, विजय उपाध्याय, पं. राजेंद्र किराडू, पं. प्रभुदयाल राजपुरोहित, पूर्व पार्षद गोपीकिशन गहलोत, भगवतीप्रसाद गौड़, विजय कोचर, दिलीप पुरी, सवाई सिंह, ज्योतिमित्र आचार्य सहित अनेक गौप्रेमी उपस्थित थे।