-अणुव्रत समिति बेंगलूरु द्वारा पर्यावरण विषयक ऑनलाइन कार्यक्रम
बेंगलूरु। अणुव्रत विश्व भारती द्वारा आयोजित अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट (एसीसी) को संचालित करते हुए अणुव्रत समिति बेंगलूरु द्वारा पर्यावरण विषयक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पर्यावरण को हर घर में जागृति लाने हेतु एवं बच्चों में रचनात्मक एवं कलात्मक विकास हेतु यह ऑनलाइन जूम मीटिंग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। करीब 60 से भी ज्यादा बच्चों ने अपनी प्रस्तुति बहुत उत्साह के साथ दी। इस दौरान 9 कक्षा से 12 कक्षा के करीब 18 विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अणुव्रत समिति बेंगलूरु के अध्यक्ष शांतिलाल पोरवाल ने बताया कि सर्व प्रथम राजेश चावत द्वारा नमस्कार महामंत्र का संगान किया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष शांतिलाल पोरवाल ने सभी का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष संचय जैन ने अणुव्रत समिति के कार्य को सराहा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश नाहर ने सभी बच्चों को प्रोत्साहन करते हुए अच्छी तरह से प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती लता गांधी एवं श्रीमती बबीता चोपड़ा ने किया। श्रीमती चेतना वेदमुथा का विशेष सहयोग रहा। पोरवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में गुलाब बांठिया ने अपनी भूमिका निभाई। इस पूरे आयोजन में बेंगलूरु ज्ञानशाला श्रीमती नीता गादिया और उनकी पूरी टीम का सहयोग रहा। कंप्यूटर एवं जूम मीटिंग का संचालन श्रीमती शीला सियाल ने किया। उन्होंने बताया कि एसीसी के दक्षिण कर्नाटक की संयोजिका श्रीमती सुमित्रा बरडिया ने सभी का आभार जताया।