-संस्थापक महेश चौधरी की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित, अनेक कार्यों-गतिविधियों के आयोजन को लेकर मीटिंग आयोजित
बेंगलूरु। ऑल इंडिया भैरव दरबार की प्रथम संगोष्ठी का आयोजन यहां आचार्यश्री देवेंद्रसागरजी म.सा. की निश्रा में किया गया। इस संगोष्ठी में ऑल इंडिया भैरव दरबार मंडल ने विभिन्न कार्यक्रमों की नई योजनाओं के अंतर्गत अनेक निर्णय लिये गये। मीटिंग में श्रीमती शारदा जवाहर चौधरी को ऑल इंडिया भैरव दरबार मंडल के महिला ईकाई राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया तथा श्रीमती नन्दा महावीर मेहता को कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। संस्थापक अध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि दरबार के विविध कार्यक्रमों के हुई चर्चा के तहत शिक्षा विभाग में गरीब विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता करना एवं एक नई स्कूल के निर्माण करने, जहां पर गरीब विद्यार्थियों को संस्कारों के साथ स्कूली शिक्षा व जैन संस्कार, संस्कृति की शिक्षा दी जाएगी। साथ ही गौसेवा-जीवदया के तहत विभिन्न गौशालाओं में सहयोग करना तथा प्राणीमात्र की चिकित्सा व्यवस्था करना रहेगा। वृद्धजनों के लिए वृद्ध आश्रम की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था करना, चिकित्सा के अंतर्गत हॉस्पिटल में जरूरतमंदों को औषधि एवं चिकित्सा की सहायता करना व जरूरतमंन्दो के लिए एक हास्पिटल का निर्माण करना। चरित्र आत्माओं की सेवा का कार्य आहार-विहार की व्यवस्था, वृद्ध चरित्र आत्माओं के स्थायी निवास के लिए भवन का निर्माण करना। ऐसे अनेक कार्यों को संपूर्ण भारत में गतिविधियों की क्रियान्विति के साथ विस्तारित करना। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा जे. चौधरी ने बताया कि हर क्षेत्र में ऑल इंडिया भैरव दरबार की विभिन्न क्षेत्रों में शाखाओं का गठन किया जाएगा अथवा उन शाखाओं के अंतर्गत उपरोक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु सभी शाखाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करना तथा आने वाली नई पीढ़ी को संस्कारी नागरिक बनाने का पूर्ण प्रयास करना रहेगा। यही नहीं, जहां तक हो सके ज्यादा से ज्यादा देश भक्ति, जीव दया, शिक्षा, चिकित्सा आदि जरूरतमंदों की सहायता के लिए उपलब्ध करना भी इसमें शामिल होगा। उन्होंने बताया कि इन उद्देश्यों को लेकर ऑल इंडिया भैरव दरबार ने अपना नव कार्यकारिणी गठित कर निर्माण किया है। मीटिंग में संस्थापक महेश चौधरी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान दिलीप, जयंतीलाल राठौड़, महावीर चौधरी, कमलेश भंडारी, राहुल गुंदेशा एवं श्रीमती प्रेषित आच्छा, डॉ रेणु रांका, नीतू राठौड़, संतोष, रिंकू, प्रमिला , निर्मला, सुनीता, नंदा नीतू , पुष्पा बोहरा आदि गणमान्य व्यक्तियों सहभागिता रही। शारदा चौधरी ने बताया कि मीटिंग का उद्देश्य आगे से आगे इस मंडल के कार्यों को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना और जहां भी आवश्यकता हो जरूरतमंन्दो को सहायता प्रदान करना रहा। साथ ही आगामी दिनों में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना। धार्मिक अध्यात्मिक, ज्ञान वर्धक पुस्तकें प्रकाशित करना बालकों को संस्कारी बनाने के लिए संस्कार वाटिका का निर्माण करना भी रहेगा।