बीकानेर। सर्व ब्राह्मण सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समिति द्वारा आज तीसरी बार रत्ताणी व्यास बगीची में राज्य सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन कि या गया। जिसमें बीकानेर के 40 ब्राह्मण बटुकों का यज्ञोपवीत किया गया। रत्ताणी व्यास पंचायत समिति के मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि पंडित प्रहलाद व्यास, पंडित ब्रह्मदेव व्यास और पंडित गौरीशंकर पुरोहित के सानिध्य में हुए इस सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार के दौरान बटुकों का विधि विधान से यज्ञोपवित्त संस्कार संपन्न करवाया गया। पंडित प्रहलाद व्यास ने बताया कि इससे पहले सभी बटुकों द्वारा प्रायश्चित कर्म और शुद्धि करण कार्यक्रम किया गया। इस पावन अवसर पर रत्ताणी व्यास पंचायत समिति के अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास, समाजसेवी राजेश चूरा और आकाशवाणी बीकानेर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केशव प्रसाद बिस्सा ने उपस्थित होकर सभी बटुक को अपना आशीर्वाद देते हुए आयोजन से जुड़े हुए सभी सदस्यों को साधुवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ के सदस्यों द्वारा इस समस्त कार्य को सफल बनाने के लिए पंडित प्रहलाद और उनकी पूरी टीम का सम्मान किया गया और इस अवसर पर भूतपूर्व चेयरमैन सुरेंद्र व्यास ने सभी का आभार प्रकट किया और अपनी ओर से आगामी सहयोग का भी आश्वासन दिया। गौरी शंकर पुरोहित, किशन कुमार व्यास, मदन मोहन पुरोहित, आशीष व्यास, राहुल छंगानी, महेश व्यास, मोंटूसा, नवरत्न संगानी, रूपेश व्यास, जयंत व्यास, लक्ष्मी नारायण व्यास, महेश पुरोहित, राकेश इत्यादि सहयोग में शामिल रहे।
चालीस ब्राह्मण बटुकों का यज्ञोपवीत