CK NEWS/CHHOTIKASHI : BIKANER एक रुपया रोज सेवा संस्था के तत्वाधान में डॉ अबरार पंवार ( प्रदेश उपाध्यक्ष , इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान ) के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लेडी एलगिन विद्यालय में कोरोना टीका करण अभियान का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अलावा आमजन ने भी वैक्सीन लगवाई । संस्था संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि टीकाकरण शिविर में कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की दोनों डोज के अलावा बूस्टर डोज भी लगाई गई । शहरी प्राथमिक केंद्र अंचाबाई के डॉ अबरार पवार की टीम कोविड टीकाकरण शिविर में अपनी सेवाएं दी । विद्यार्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों ने भी वैक्सीन लगवाई । कार्यक्रम में शिवांगी भारद्वाज , अंजुमन आरा कादरी , मनोज कुमार , चंचल सेन ,मुमताज शेख ,इकरामुदिन लौहार , उद्दीन लौहार , मुकेश स्वामी उपस्थित रहे ।
एक रुपया रोज सेवा संस्था ने लगवाया कोविड टीकाकरण शिविर